बिजनोर हज 2026 ओफिशियल ग्रुप ज्वाइन करें
जो हाजी पहली मर्ताबा हवाई जहाज क सफर कर रहे हैं, वो इन बातों को ध्यान से पढें।
एरपोर्ट पर ३ स्टेप्स में काम होता है। (नीचे दिए हुवे वीडियो देखें।)
चेक -इन काउंटर - सामान वज़न कराके जमा करना और बोर्डिंग पास लेन, अब ये वापस साउदी पहोंच कर मिलेगा।
सेकुरिटी काउन्टर - हँड बाग और खुद को सकेन कराना।
इमिगीरेशन - पस्स्पोर्ट पर इंडिया से एग्जिट का स्टैम्प लगाना है।
इमिगीरेशन का बाद अक्सर ऐपोर्ट में नमाज पढ्ने और वुजु कि जगह होती है , आप उस जगह पर भी एहराम बाँध सकते हैं।
बोर्डिंग पास पर लिखे हुवी गेट नम्बर पर जाके बोर्डिंग (फ्लाइट में बैठने का) इंतज़ार करें ।
फ्लाइट से उतरने के बाद सऊदी इमीग्रेशन काउंटर पर सऊदी एंट्री का स्टैम्प लगाना है।
फिर अपना सामान कन्वेयर बेल्ट से ले लें। (हज कमिटी से जाने वाले हाजियों का सामान होटल पर पोंहचा दिया जाता है)
हज कमिटी से जाने वाले हजियों को हर स्टेट के हज हाउस में १-२ दिन पहले बुलाया जाता है।
वहाँ पस्स्पोर्ट, विस और टिकेट दि जात है।
और साथ् ही गले और हात में पहनने के लिए कडा और बेल्ट भी दिया जाता है जिस पर आपके पस्स्पोर्ट और कावर नंबर कि जानकारी होती है।
हज हाउस में सिर्फ हजियों को रुकने क इन्तेज़म होता है।
आप वहाँ रुकें और वहाँ होने वली ट्रेनिंग में शमिल हो।
हज हाउस से एयरपोर्ट ले जाना हज कमीटी कि जिम्मेदारी है।
आप हज हाउस से सिर्फ एहराम पहेन ले और उम्रह कि नियत अभी नही करना है।
कुछ ज़रूरी बातें -
हज के फ्लाइट में सभी लोग हाजी ही होते हैं।
फ्लाइट में टॉयलेट काफी छोटा होता है , इसलिए आप एरपोर्ट से फ़ारिग़ हो कर बैठे।
साउदी ऐर्लिनेस कि फ्लाइट हो तो मीकात आने से पहले ऐलना होता है,आपको उमराह कि नियत करके तल्बिया (लब्बैक..... (आखिर तक)) पढ़ना है।
फ्लाइट में फ्री खाने और चाय का इन्तेज़म होता है।
फ्लाइट में बैठते वक़्त वुज़ू से बैठें और अगली नमाज़ का टाइम के मुताबिक़ नमाज़ खड़े या बैठ कर पढ़ लें।
फ्लाइट टाइमिंग २४ घंटे की घडी के मुताबिक़ होते हैं , AM PM में कंफ्यूज न हों।
सऊदी एयरलाइन्स में नमाज़ पढ़ने के लिए पीछे जगह होती है , नमाज़ के लिए भीड़ न करें।