बिजनोर हज 2026 ओफिशियल ग्रुप ज्वाइन करें
वुक़ूफ़ - ठहरना/रुकना
वुक़ूफ़ अरफ़ात - अरफ़ात के मैदान में ठहरना/रुकना
ज़वाल आफताब - दोपहर में सूरज का बिलकुल सर पर आकर डूबने की तरफ लौटना , तकरीबन १२ , १२:३० बजे
ग़ुरूब आफताब - शाम में सूरज का डूब जाना
तवाफ़ - काबे के ७ चक्कर लगाना
सई - (कोशिश करना) सफा-मरवा पहाड़ी के बीच में दौड़ना/चक्कर लगाना
दम देना - किसी वाजिब के छूट जाने पर क़ुरबानी देना
हलक़ करना - सर के बाल मूंढना, टकला करना
रमी जमरात - शैतान को पत्थर मरना
मीक़ात - वो हद्द/बॉउंड्री जिस से पहले एहराम पहनना ज़रूरी है
रमल - उमराह में तवाफ़ के दौरान तेज़ चलना/दौड़ना
इज़्तिबा - तवाफ़ के दौरान एहराम की हालत में मर्द का सीधा कन्धा खुला रखना
मताफ़ - काबे के अतराफ़ के खुला हुवा ज़मीनी हिस्सा जहाँ नमाज़ पढ़ी जाती है और तवाफ़ होता ह।
तलबिया - "लब्बैक अल्लाहुम्मा लब्बै…….. (आखिर तक) पढ़ना
मुअल्लिम - सऊदी हुकूमत की तरफ से तए/अप्पॉइंट किया गया लोकल अरबी आदमी जो आपको मीना में ले जायेगा
आफ़ाकि - मीक़ात (मस्जिद हरम की बॉउंड्री/हद्द) से बहार रहने वाले।
बकाला - किराने की दुकान
हर्रीक हाजी - चलते रहिए हाजी।