बिजनोर हज 2026 ओफिशियल ग्रुप ज्वाइन करें
क़ुरान में अल्लाह ने में फ़रमाया - जो हज का इरादा करे तो कोई गुनाह का काम न करे और झगडे नहीं। (सूरह अल बक़रह आयात १९७, فَلَا رَفَثَ وَلَا فُسُوقَ وَلَا جِدَالَ فِى ٱلْحَجِّ)
एयरप्लेन , होटल, मिना, अराफात और मुज़दलफा में टॉयलेट में सफाई का ख्याल रखें और ज्यादा वक्त न लगाएं।
एयरप्लेन में अगर "वुज़ू" करने की ज़रुरत पड़े तो टॉयलेट में पानी नीचे गिरने न दें।
रास्तों पर थूकें नहीं।
"वुज़ू" में पानी कम इस्तेमाल करें और ज्यादा वक्त न लगाएं।
मिना और अराफात में टेंट में और रास्तों में गन्दगी न करें।
मिना टेंट में अगर गद्दा उठा कर अलग रखना है तो रास्तों में न रखें।
अगर कुछ खाने या पीने की चीज़ें तक़सीम हो रही हों तो ज़्यदा भीड़ न करें।
बस या लिफ्ट में चढ़ते , उतरते वक़्त क़तार को न तोड़ें।
दूसरों का सामान (व्हील चेयर) बगैर इजाज़त इस्तेमाल न करें।
सामान रखने के लिए दूसरों की जगह का इस्तेमाल न करें।
कुछ सर्विसेज सही नहीं मिल रही हैं तो दूसरे हाजियों से शिकायत करने से बेहतर ज़िम्मेदारों से नरमी के लहजे में बात करें।
होटल के रूम और फ़ोन पर बात करते वक़्त अपनी आवाज़ ज़्यदा ऊंची न करें।
"हज्रे अस्वद" को "बोसा" देने में दूसरों को तकलीफ न दें।
हज कमिटी से जाने वाले हाजी किचन में एक दूसरे का सामान बगैर इजाज़त न लें।
तवाफ़ करते वक़्त किताब में देख कर दुवा पढ़ने या क़ुरान पढ़ने से आपकी रफ़्तार आहिस्ता हो जाएगी और आपके पीछे वालों की तकलीफ होगी।
किचन इस्तेमाल करने के बाद साफ़ सफाई का ख्याल रखें।
मक़मे इब्राहीम के पास लोगों का रास्ता रोक कर नमाज़ न पढ़ें।
बस के सफर में वक़्त पर आएं और दूसरों को इंतज़ार करने न लगाएं।
दूसरों को मदद करते वक़्त खुद का नुकसान न कर लें।
ग्रुप में हज कर रहे हैं या या हज कमिटी से कवर नंबर क़ब्लिंग की है तो एक दूसरे को अपने अपने आमाल करने दें।
हज में और पूरे सफर में आपस में और मियां बीवी में अक्सर मिज़ाज बिगड़ जाते हैं, ऐसे वक़्त समझारी और ठन्डे दिमाग से काम लें।
किसी मसले पर किसी से बहस न करें, जैसे मिना में २ रकत या ४ रकत नमाज़?
खाने की बुफे सिस्टम हो तो , नाश्ते, लंच और डिनर के वक़्त की पाबन्दी का ख्याल रखें।
गुस्से के वक़्त अपने लहजे और अल्फ़ाज़ पर काबू रखें।