बिजनोर हज 2026 ओफिशियल ग्रुप ज्वाइन करें
कम पैसों में या जल्दी बुक करने के ऑफर के झांसे में आकर फ्रॉड का शिकार न बनें।
प्राइवेट टूर ऑपरेटर से जाने से पहले ये देख लेने के पहले कितने लोग उनसे जा चुके हैं।
हज विजिट या टूरिस्ट वीसा पर नहीं कर सकते।🚨
कोनसा वीसा पर आप सफर कर रहे हैं, इसकी जानकारी ले लें।
उमराह प्राइवेट टूर से कर सकते हैं और खुद से वीसा टिकट निकाल के भी कर सकते हैं ।
हज सिर्फ गवर्नमेंट हज कमिटी या प्राइवेट टूर ऑपरेटर, इन दो तरीके से ही कर सकते हैं।
विजिट वीसा या टूरिस्ट वीसा से हज करना गैर कानूनी है। कुछ प्राइवेट टूर इसी वीसा पर हज कराते हैं।
हज कमिटी और प्राइवेट टूर ऑपरेटर से हज करने में नीचे दी हुवी बातों में फरक होता है।
हज कमिटी इंडियन गोवेर्मेंट के माइनॉरिटी मिनिस्ट्री में आती है।
हज कमिटी के सेंट्रल ब्रांच होती है और हर एक स्टेट की ब्रांच होती है।
हर साल सऊदी गवर्नमेंट की तरफ से हर मुल्क को हाजियों का कोटा मिलता है, इसमें ८०% हज कमिटी और २०% प्राइवेट टूर ऑपरेटर को दिया जाता है।
हज कमिटी के हाजियों को दिए जाने वाले सर्विस जानने के लिए हमारे सेक्शन नंबर ३९ देखें।
हर एक हाजी को कवर नंबर से जाना जाता है।
इम्बार्केशन पॉइंट किसे कहते हैं?- किस शहर/एयरपोर्ट से आपकी फ्लाइट है , उसे इम्बार्केशन पॉइंट कहते हैं
हज कमिटी से दिया हुवा हाथ और गले में पहनने की चीज़ें हमेशा पहने रखें और इसको गुम न होने दें।
हज कमिटी की दी हुवी गाईड लाइन बुक ध्यान से पढ़ें।
हज कमिटी हाजियों के लिए हज खादिम भेजती है, आप इनसे राब्ते में रहें और उनका कांटेक्ट नंबर सेव कर लें।
हज कमिटी वेबसाइट के ज़रिये काम करती है।
नीचे दिए गए ज़रूरी लिंक , ईमेल एड्रेस और कांटेक्ट नंबर हैं।
वेबसाइट - फॉर्म भरने और पेमेंट करने के लिए - https://www.hajcommittee.gov.in/
एंड्राइड ऍप -
सिर्फ सर्च और स्टेटस चेक करने के लिए - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.hajapp.hcoi&hl=en_IN&gl=US
हज सुविधा - https://play.google.com/store/search?q=HAJ+SUVIDHA&c=apps (इसी साल लॉन्च हुवा है )
ईमेल एड्रेस -
ceo.hajcommittee@nic.in
compcell.hci@gmail.com टेक्निकल सपोर्ट
aircharter.hci@gov.in - पहली और आखरी फ्लाइट के लिए
accts.hci@gmail.com - अकाउंट डिपाटमेंट
कांटेक्ट नंबर - 022-22107070, 22717100 | 101 | 102 (कॉल कनेक्ट टाइम - १५ मिनट , कवर नंबर याद रखिये)
https://www.youtube.com/@hajcommittee - यूट्यूब चैनल
https://www.youtube.com/watch?v=ZingcCS_qL8&list=PLqi950AAFwLCi1TWb5l2RgrjOEvL3AMaj - हाजियों के लिए ट्रेनिंग
https://www.youtube.com/watch?v=4oEIRUDHG9c&list=PLqi950AAFwLDwld3sqItJnFFN4f1QrHIg - ट्रेनर ट्रेनिंग
अगर हज के सफर में किसी हाजी का इंतेक़ाल हो जाये तो हज कमिटी ब्रांच ऑफिस में इत्तेला दें।