बिजनोर हज 2026 ओफिशियल ग्रुप ज्वाइन करें
फ्लाइट की तारीख़ से 10 दिन पहले सामान पैकेजिंग शुरू करें.
हज कमिटी से जाने वाले हाजियों की फ्लाइट की तारीख, तीसरी किस्त भरने के बाद आएगी।
फ्लाइट कौन से एयरलाइन्स और क्लास की है वो जान लें ।
अकसर सउदी एरलाईनस से सफर होता है।
२ तरह के बैग आपके साथ होंगे, हैंड बैग जिसे आप फ्लाइट में अपने साथ ले कर बैठेंगे और चेकइन बैग जिसे आप एयरपोर्ट में जाते ही काउंटर पर जमा कर देंगे और आपको फ्लाइट से उतरने के बाद मिलेगा .
एयरलाइन्स की वेबसाइट पर सामान के वज़न की लिमिट देख लें और ये भी देखें के कितने बैग की इजाज़त है .
हैंड बैग 7kg का होता है और चेकिंग बैगेज 25kg के आस पास
क्या ले जाना है, इससे ज़्यदा ये ख्याल रखें के क्या चीज़ कोनसी बैग में नहीं ले जाना है .
हज कमिटी से जाने वाले हाजी सिर्फ २५ दिन के हिसाब से खाने सामान लें।हज के ५ दिन सऊदी हुकूमत की तरफ से खाना होता है और मदीना में खाना बनाने की इजाज़त नहीं है.
हज कमिटी से जाने वाले हाजी, खाने पकाने का तेल ज़यादा न ले जाएं। कभी कभी एरपोरट पर आपको तकलीफ होगी। तेल सउदी पहोंच कर खरीद लें।
सऊदी में खश-खश ले जाने की इजाज़त नहीं है।
ये न समझें के काले कपडे में लपेटने से चीज़ें मशीन में स्कैन नहीं होंगी।
हैंड बैग में ऐसा सामान (कैंची, ब्लेड और चाकू वगैरा) जिसके हथ्यार के जैसे इस्तेमाल किया जा सकता है, इसकी इजाज़त नहीं है
हैंड बैग में १००ml से ज़्यदा पानी या तेल नहीं ले जा सकते
बैग सटीकर पर रोमींग वाला नंबर लिखें।
चेकइन बैग में किसी भी तरह की बैटरी /पावर बैंक नहीं ले जा सकते .
सामान का वज़न ज़्यदा होने पर या जिसका इजाज़त नही है वो सामान लेने पर आपको एयरपोर्ट पर सामान बदलने या वज़न कम करने कहा जायेगा और इससे आपको तकलीफ भी होगी और वक़्त भी लगेगा .
सामान को प्लास्टिक से रैप करना ज़रूरी नहीं है। सामान पर पेहचान के लिए पासपोर्ट और कवर नंबर का सटीकर लगा दें।रस्सी से न बांधें
एयरपोर्ट पर किसी अफसर से बहस न करें.
सामान की लिस्ट के लिए निचे दिये हुए विडियो देखें।
सामान वज़न करने के लिए मशीन ले लें - https://amzn.in/d/525A2db
३० इंच ट्रॉली बैग - - https://amzn.eu/d/46BrHHh
इलेक्ट्रिक एक्सटेंशन - https://amzn.eu/d/1ipaUv9
अडैप्टर - https://amzn.in/d/3FatPAK
हज के वक़्त मिना टेंट में काम आयेगा - https://amzn.eu/d/00rO3zF
फोलडेबल बकेट - https://amzn.in/d/d4CoZEe
लेडीज एहराम कैप /टोपी - https://amzn.in/d/1Eg7jom