बिजनोर हज 2026 ओफिशियल ग्रुप ज्वाइन करें
उत्तर: अन्य दस्तावेज़ के विकल्प में भुगतान पर्ची या भुगतान रसीद अपलोड कर दीजिए।
आप ने जब पेमेंट किया था तो उसकी रसीद वह लगा दीजिये
हज कमेटी ऑफ़ इंडिया (HCI) की गाइडलाइन्स के मुताबिक़,
👉 मेडिकल सर्टिफ़िकेट की attestation सिर्फ़ सरकारी अस्पताल / सरकारी डॉक्टर (Govt. Doctor / CMO / District Hospital / CHC/PHC के डॉक्टर) से ही मान्य होती है।
जो टेस्ट Hajj committee ऑफ़ इंडिया की तरफ से निर्धारित हैं उसको करना आवश्यक है
जो भी पेमेंट होगा या फिर कोई अपडेट होगी आपको इसी ग्रुप के माध्यम से बता दी जाएगी इसलिए आप अभी जल्दबाजी न करें और सब्र से काम ले
https://www.hajcommittee.gov.in पर जाकर तीर्थयात्री लॉगिन करें, अपना कवर हेड मोबाइल नंबर और एम-पिन जो आपने सेट किया था वो डाले। लॉगिन होने के बाद आप देख पाएंगे अपलोड डॉक्यूमेंट्स का विकल्प।
अक्सर मैसेज नहीं आता है लेकिन आप हज कमेटी की वेबसाइट पर जहां पर अपने कवर नंबर सर्च करते हैं व्हा जाकर आप चेक कर सकते हैं कि आपका पैसा जमा हो चुका है
शॉर्ट हज की फिलहाल यही अपडेट है कि जिन हाजियों ने शॉर्ट है के लिए अप्लाई करा था वह भी सेलेक्ट हो चुके हैं उनके पास हज कवर जनरेट हो चुका होगा
हज कमेटी में आपकी पहचान आपकी कवर नंबर से होती है अगर आपका कर नंबर ठीक डाला हुआ है तो कोई दिक्कत नहीं
अगर आप ऑफलाइन पेमेंट करना है तो तीन सर्कुलर में पेमेंट का ऑप्शन आता है उसके बाद अगर आप ऑनलाइन कर रहे हैं तो थोड़ा-थोड़ा पैसा करके भी आप डाल सकते हैं जिससे आपके लिए आसानी हो
पिछले साल जो हज 2025 का अमाउंट था वह 344000 मय कुर्बानी के साथ था इस साल भी उसके आसपास ही होगा शॉर्ट हज का अमाउंट अभी डिस्क्लोज नहीं किया गया है जिसकी वजह से उसके जवाब हम नहीं दे पाएंगे
पिछले साल शॉर्ट हाई पैकेज तो था ही नहीं, यह इसी साल लॉन्च हुआ है
कुछ निजी कुर्बानी व्यवसाय संचालित होता है हज कमेटी ऑफ इंडिया की कुर्बानी के बारे में शक में डालते हैं कि अगर कुर्बानी का समय आगे पीछे हुआ तो बांध देना होगा, इसलिए आप हम से कुर्बानी करा लो।
प्राइवेट कुर्बानी बिजनेस वालों को ऐसा बोल कर अपना बिजनेस चलाना बिल्कुल मुनासिब नहीं है।
हज कमेटी ऑफ इंडिया की कुर्बानी जिस वक्त पर होनी है, उसी वक्त पर होती है और आपको बांध देने की स्थिति नहीं पेश आएगी।
https://www.reduceimages.com/ लिंक है पीआर जाक्र आप कम कर सकते हैं।
7) वाले में हाँ 8) वाले में नहीं 9) वाले में हाँ
जी हां रिपोर्ट हॉस्पिटल वाले ही जमा करेंगे अपने पास और सिर्फ आपको दो पेपर देंगे जिस पर उनकी मेडिकल की मोहर लगी होगी सरकारी डॉक्टर
अगर आपने ऑनलाइन अपलोड कर दिए हैं तो अब आपको स्पीड पोस्ट करने की जरूरत नहीं है लेकिन फिर भी अपने पास रखें , और
जैसे कि आपको बताया गया है कि आप या तो स्पीड पोस्ट करके हज ऑफिस लखनऊ में भेज दीजिए या ऑनलाइन अपलोड कर दीजिए दोनों को एक ही बार कंसीडर किया जाए
मेडिकल जिला अस्पताल में होगा आप वहां जाकर करवाइए और मेडिकल फॉर्म लेकर जाइए साथ में जो वेबसाइट पर अवेलेबल
कोई दिक्कत वाली बात नहीं है , चल जायेगा
https://youtu.be/-BJVFOECNzY
आप ये विडियो देख लीजिये , आपका सवाल का जवाब मिल जायेगा
आप कहां जाने की बात कर रहे हैं अगर आप है ना मक्का और मदीना जाने की बात कर रहे हैं तो हां आपके बेहतरीन साहू लेते मिलेगी इंशाल्लाह
या फिर आप अगर यह सोच रहे हैं कि आपको इसके बदले में कुछ रियल मिलेंगे या नेज़ इ सामान मिलेगा तो आप गलत सोच रहे हैं
वैसे तो आपको बैंक स्लिप अपलोड करने की जरूरत नहीं है क्योंकि आपने जो बैंक से पेमेंट करा है ऑनलाइन या ऑफलाइन वह आपकी आईडी में जनरेट होकर वहां पर रिफ्लेक्टर होने लगेगा लेकिन फिर भी अगर आप दोबारा से अपनी इतमिनान के लिए करना चाहते हैं तो आप वहां पर आदर डॉक्यूमेंट में जाकर अपलोड कर सकते है
आपका सवाल बहुत अच्छा है लेकिन A केटेगरी बहुत एक्सट्रीम aVip को मिलती है जैसे बड़े पॉलीटिशियंस एक्स्ट्रा लेकिन अगर आप उसमें एक्स्ट्रा पे करके भी देना चाहे तो आपको नहीं मिल पाएगी क्योंकि आप गवर्नमेंट कोटा के हिसाब से जा रहे हैं और अगर आप प्राइवेट कोटा से जाते तो तब भी आपको नहीं मिलती, क्युकि इंडियनस को वो केटेगरी बहुत RARELY मिलती है
आपका सवाल बहुत अच्छा है लेकिन A केटेगरी बहुत एक्सट्रीम aVip को मिलती है जैसे बड़े पॉलीटिशियंस एक्स्ट्रा लेकिन अगर आप उसमें एक्स्ट्रा पे करके भी देना चाहे तो आपको नहीं मिल पाएगी क्योंकि आप गवर्नमेंट कोटा के हिसाब से जा रहे हैं और अगर आप प्राइवेट कोटा से जाते तो तब भी आपको नहीं मिलती, क्युकि इंडियनस को वो केटेगरी बहुत RARELY मिलती है
हां हज समिति ऑफ़ इंडिया दोबारा से आपका फॉर्म चेक करेगी अगर उसको कुछ दिक्कत आएगी तो वहां पर आपकी कर आईडी में इंक्वारी डालेगी आपको चेक करना पड़ेगा और आपके पास मैसेज भी आ जाएगा
हज कमेटी की हिदायत अनुसार अगर एक बार डिपार्चर फाइनल हो गया और कर जनरेट हो गया तो आप डिपार्चर चेंज नहीं कर सक
नहीं, अब आप नहीं जोड़ सकते है | उसका प्रवादान ख़तम
अल्लाह से दुआ करें अल्लाह ताला खैर और आफियत का मामला फरमाए
हाँ - वैसे ही है लेकिन इस बार इंशाल्लाह D केटेगरी से C कैटेगरी में अपग्रेड करने की आशंका दिखाई जा
जब आप अपलोड कर देंगे तो फाइनल सबमिट का ऑप्शन आएगा
https://youtu.be/OrBTeMKfIPA
आपके सवाल का जवाब यहाँ अपलोड कर दिया गया है
हाँ
आप सब्र और तहम्मुल से काम लें, आपको ग्रुप के माध्यम से बता दिया जावेगा
नहीं
हज कमेटी हमेशा अजीजिया देती आ रही है अगर आपको ग्रीन में या फिर किसी और कैटेगरी में जाना है तो प्राइवेट टूर एंड ट्रेवल से संपर्क करें
नहीं ahram का कपड़ा आपको खुद लेना पड़ेगा
अगर आपने कैटरिंग सर्विस पर यस किया है तो इंशाल्लाह उम्मीद दिखाई जा रही है कि आपको वहां पर खाना पीना सब मिलेगा लेकिन अगर आपने नहीं किया है तो कुछ नहीं मिलेगा, आपको खुद इंतेज़ाम करना होगा
अगर आपने कैटरिंग सर्विस पर यस किया है तो इंशाल्लाह उम्मीद दिखाई जा रही है कि आपको वहां पर खाना पीना सब मिलेगा लेकिन अगर आपने नहीं किया है तो कुछ नहीं मिलेगा, आपको खुद इंतेज़ाम करना होगा - अगर आपने खाने पीने का ऑप्शन नहीं लिया है तो आपको खुद अपना खाना अरेंज करना पड़ेगा आसपास के जिगर होटल के जरिए या फिर आपको बनाने का ऑप्शन भी मिल जाएगा वहां पर किचन में
यह आपको पता होना चाहिए क्योंकि यह फार्म आपने भरा है और उसमें अगर आपने 20 दिन का पैकेज नहीं सिलेक्ट किया तो आपका ऑटोमेटेकली 40 दिन का होगा
जमजम आपको वापसी के वक्त दिल्ली एयरपोर्ट पर मिलेगा लेकिन अगर आपको खजूर लेनी है तो आपको वहीं से मदीना या मक्का से खरीदनी पड़ेगी
मोबाइल के लिए सिम कार्ड वहां पर अवेलेबल होता है हराम के पास काफी सारे छोटे-छोटे स्टाल लगे रहते हैं वहां से आप खरीद सकते हैं
इसके बारे में कोई इनफॉरमेशन आती है तो बता दी जाएगी इंशाल्लाह
अभी जब आपकी ट्रेनिंग स्टार्ट होगी तो आपको बता दिया जाएगा
जी बिल्कुल जाते हैं लेकिन यह काम हज कमिटी आफ इंडिया की तरफ से है जो वह डिसाइड करेंगे हमें उनके ताबे होकर काम करना है
लेकिन हमारी आपसे एक राय है कि आप सिर्फ दुआ करें और अल्लाह का शुक्र अदा करें कि आपका सिलेक्शन हो गया है अभी न जाने कितने लोग जो है वेटिंग लिस्ट में बैठे
नहीं , आप पोर्टल पर जाकर चेक कर सकते हैं
📌 अपलोड किए गए डॉक्यूमेंट्स अपलोड हुए या नहीं चेक करने का तरीका
सबसे पहले Logout करें।
फिर से Login करें।
उसके बाद Upload Documents सेक्शन में जाएँ।
वहाँ से अपना Pilgrim सेलेक्ट करें।
अब देखिए आपके डॉक्यूमेंट्स दिख रहे हैं या नहीं।
✅ अगर आपके डॉक्यूमेंट्स वहाँ दिखाई दे रहे हैं, तो समझ लीजिए कि आपने अपनी तरफ़ से काम सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है।
अगर आपने फॉर्म के व़क्त कुर्बानी में हाँ किया था तो हाँ, पैसे इसी में जुड़ कर आयेंगे... Otherwise नहीं आयें
नहीं ,
लेकिन अगर आप जेद्दाह जा रहे हैं तो बंदना होगा , क्युकी जेद्दाह से आप सीधा मेक्का जायेंगे
1-2 महीने पहले
आपके फॉर्म पर enquiry आ जाएगी और मैसेज आ जाएगा अगर कमी हुई तो
आपने जो इंडिया से अपना एम्बार्केशन पॉइंट (एयरपोर्ट) सेलेक्ट किया है... वही से यात्रा करना अनिवार्य होगा।
क़ुर्बानी को हाँ से ना या ना से हाँ में बदलने के लिए, हमें दूसरी किश्त जमा करने के बाद HCOI को मेल करना होगा, उस समय हम एक पत्र बनाकर ग्रुप में भेज देंगे।